logo

परिषदीय विद्यालयों में जबरदस्ती डिजिटलाइ यूजेशन किए जाने के विरोध में सभी तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया ज्ञापन*

सिद्धार्थनगर/ बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों को रोज नए नए आदेश दिए जा रहे हैं , लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं दी जा रही , शिक्षकों को न अर्जित अवकाश दिया जा रहा, न ही हाफ डे लीव, मेडिकल की भी सुविधा नहीं दी जा रही।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने कहा कि , सरकार एवं अधिकारी तानाशाही आदेश दे रहे हैं, हमारी मांगों को नजर अंदाज करके , शिक्षकों को शोषित एवं परेशान करने के लिए नित नए नए आदेश दिए जा रहे हैं।कोई सुविधाएं दी नही जा रही ,लेकिन डिजिटलाइजेशन करने का दबाव डाला जा रहा है।शिक्षकों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जा रहा है।यदि ऐसा ही होता रहा तो अभी ये सिर्फ ज्ञापन दिया जा रहा है, चरण बद्ध तरीके से इसका विरोध जारी रहेगा।
उपाध्यक्ष जे o पी o गुप्ता ने कहा ,कोरोना काल में मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए शिक्षाकों ने अपने या अपने परिवार के सदस्यों के निजी मोबाइल से विभागीय एवं शिक्षण कार्यों का सम्पादन किया किन्तु उसी को आधार बनाते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा डिजिटलाइ‌जेशन के नाम पर अत्यधिक एवं अव्यवहारिक ऑनलाइन कार्य शिक्षकों पर थोप दिया गया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या और कम्प्यूटर दक्षता का अभाव होने के बावजूद अव्यवहारिक डिजिटलाईजेशन पर जोर दिया जा रहा है। डिजिटल करने का दबाव इस हद तक है कि अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित एवं सेवासमाप्ति की नोटिस भी जारी हो गयी है।
नौगढ़ महामंत्री प्रवीण मिश्र ने कहा,2 वर्षों से जनपद के अन्दर शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया रूकी हुई है जिससे कई विद्यालयों में अधिक शिक्षक है जबकि कुछ विद्यालय बंद या एकल शिक्षक वाले हैं। ऐसी स्थिति में डिजिटाईजेशन में व्यवहारिक समस्याएँ आ रही हैं।
रीता चौधरी ने कहा कि विगत 8 वर्षों से पदोन्नति नहीं हुई,प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं जबरिया प्रभारी बनाया जा रहा है।
धर्मेद्र श्रीवास्तव, संजय कर पाठक, हरिशंकर सिंह,लोकेंद्र देशवाल, संतोष पाण्डेय , बबिता यादव, विजयारानी ने सभा को संबोधित किया।
सभा में सुधा,नीलम, अनुसुइया,बबिता यादव,सुशीला, अनुराग , अंजू,सरिता,पूनम तिवारी, इंद्रावती,दीपमाला,प्रार्थना,ममता,आरती,अमित,राघवेन्द्र, मुक्तिनाथ,रमेश, अनूप, शिवशंकर,राजेश कुमार, रामराज, बलवंत चौधरी,उत्कर्ष आदि शिक्षक सम्मिलित हुए।

65
9076 views